फरीदाबाद/अतुल्यलोकतंत्र :भारत सरकार की जलशक्ति संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए जा रही मुहिम को गति देते हुए आज फरीदाबाद की सेक्टर 8 स्थित ” सीनियर सिटिज़न वैलफेयर सोसायटी (रजि.), सैक्टर-8, फरीदाबाद के तत्वाधान में सेंट जॉन स्कूल, सैक्टर- 7, फरीदाबाद के विद्यार्थियों द्वारा अध्यापिका रजनी भारद्वाज एवम अंशू सपरा की देखरेख में वरिष्ठ नागरिक क्लब, सैक्टर -8, फरीदाबाद में फलदार व औषधीय गुणों से भरपूर पौधे लगाए गए व सरकार की मुहिम का समर्थन किया।
इस अवसर पर योगाचार्य हरीश मोहन मैहता ने बच्चों को वृक्षारोपण के लाभों को वर्णित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के अतिरिक्त वृक्षारोपण से सहनशीलता, संवेदनशीलता, त्याग व निस्वार्थ सेवा के भाव स्वतः इंसान के अंदर प्रफुल्लित होते हैं। पौधारोपण के पश्चात बच्चों को रिफ्रेशमेंट दी गई।
सीनियर सिटिजन वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आर एस रावत, महासचिव वी के भुरारिया, वरिष्ठ उपप्रधान के आर शर्मा, उपप्रधान पी एस बामल के अतिरिक्त अन्य सदस्यों का सहयोग भी सराहनीय रहा।
Please Leave a News Review