Faridabad/Atulya Loktantra : तिगांव के गांव कोराली में चोरो ने एक मकान की दीवार में सेंध लगाकर लाखों रूपए का सामान और आभूषण, नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने सुचना मिलने पर जांच के बाद अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव कोराली की अधिवक्ता प्रिया शर्मा के मकान में वीरवार की रात को अज्ञात चोरो ने घर के पीछे की दीवार तोडक़र अन्दर घुसे और अन्दर रखी अलमारी और संदुक का ताला तोडक़र उसमें रखे कीमती आभूषणों और 35 हजार की नगदी चोरी कर फरार हो गए।
उस समय पूरा परिवार घर के आंगन में सो रहा था। चोरी का पता उस समय चला जब अधिवक्ता के चाचा अनिल शर्मा ने सुबह 5 बजे कमरा खोला। पुलिस ने अनिल शर्मा की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है।