नई दिल्ली ( अतुल्य लोकतंत्र ): दीपक शर्मा शक्ति/ वरिष्ठ पत्रकार और विभिन्न पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी और मार्गदर्शक एवं प्रखर प्रवाह फाउंडेसन (PPF) के संस्थापक ट्रस्टी संजय राय को (विगत 24दिसंबर को) नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित स्वामी चिन्मया मिशन सभागार में दादासाहेब फाल्के संस्था द्वारा मुंबई दार्शनिक प्रेस मीडिया अवॉर्ड द्वारा सम्मानित होने का अवसर मिला।
इस समारोह में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता के सी बोकाडिया को और पूरे देश भर से अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले बहुत से लोगों को भी अवार्ड दे सम्मानित किया गया समारोह में बहुत से राजनेता ,अभिनेता , सामाजिक कार्यकर्ता,एडवोकेट और अधिकारी मौजूद थे ।कुछ उदीयमान युवाओं ने अपनी कला की प्रस्तुति दे सबका मन मोह लिया ।
ईशान टाइम्स समूह के प्रमुख व् मुख्य संपादक संजय राय ने सम्मान प्राप्त करने के बात आयोजन समिति का धन्यवाद किया ।सभी मित्रों ,सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा की आपलोगों को यह सम्मान समर्पित है क्योंकि आप लोग ही मुझे जनसेवा का कार्य करने को प्रेरित करते हैं ।

