फरीदाबाद। जिले में नववर्ष की पूर्व संध्या पर फरीदाबाद पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही, इसी के चलते शहर में शांतिपूर्वक नववर्ष के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इस दौरान फरीदाबाद पुलिस ने सतर्क रहकर कानून व्यवस्था को बनाये रखा और लोगों ने शांतिपूर्वक नववर्ष का सेलिब्रेशन किया। पुलिस उपायुक्त यातायात, मकसूद अहमद भी फील्ड में मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि नववर्ष के उपलक्ष पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा 1500 अधिक पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात किये गये थे। ड्रिंक एंड ड्राइव के 18 नाके लगाए गए थे, सीमावर्ती राज्य/जिला बॉर्डर पर भी नाकाबंदी की गई थी, साथ ही सभी थाना प्रबंधक, प्रभारी पुलिस चौकी व अपराध शाखा प्रभारी फील्ड में मौजूद रहे। शहर में नववर्ष के कार्यक्रमों का शांतिपूर्वक आयोजन हुआ है।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध फरीदाबाद पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की गई और लगभग 200 वाहनों के ड्रिंक एंड ड्राइव चालान सहित 750 से अधिक चालान किये गये। फरीदाबाद पुलिस सदैव सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। उधर नव वर्ष के पहले दिन फरीदाबाद में लोगों ने सुख-समृद्धि की कामना के साथ मंदिरों और गुरुद्वारों का रुख किया। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में सुबह से ही भजन कार्यक्रम शुरू हो गया था। लोगों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं, जिससे शहर में भक्तिमय और उत्साहपूर्ण माहौल रहा। यहां भंडारे का भी आयोजन किया गया। ऐसे ही श्री महारानी वैष्णो दंवी मंदिर , सिद्धपीठ महाकाली मंदिर तथा सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में भी सुबह ही श्रद्धालुओं ने आ कर देवी-देवताओं का पूजन किया। कई जगह केक काट कर नव वर्ष मनाया गया। लोगों ने एक-दूसरेे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

