ब्लांक डीटू 10 की रेज़ीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन ने आज से अपने ब्लांक में तीन दिन सफ़ाई अभियान चलाकर मनाने का फ़ैसला लिया है।ब्लांक के प्रधान जगदीश सिंह नैन ने कहा है कि लोग कई बार नववर्ष को नाचगाने से कोई हवन कर के कोई परिवार के साथ होटल में कई सेक्टरवासी पार्क मे एक एकत्रित होकर नववर्ष मनाते हैं। लेकिन ब्लांक डीटू सेक्टर 10 अब की बार पूरे ब्लांक में सफ़ाई अभियान चलाकर मनायेगा।
ब्लांक डीटू सेक्टर 10 के निवासी शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट व हरदीप बीसला एडवोकेट आज सफ़ाई कर्मचारियों के साथ कई घंटों सफ़ाई कार्य में हाथ बँटाया और उन का सहयोग किया। वशिष्ठ ने कहाँ की सड़कों से पैदल गुजरने वाले लोग व गाड़ी मे गन्दगी की भरी पोलोथीन को सड़क पर डाल देते।जिसकी वजह से सड़क के आसपास काफी गन्दगी फैल जाती है।और गन्दगी ढेर लग जाते हैं।लोगों द्वारा गंदगी डाल डाल कर सड़कों के दोनों तरफ़ काफ़ी कचरा जमा कर दिया जाता है। यह कचरा ज़्यादा तादाद में एकत्रित हो गया।इस कचरे में से बदबू आने से ब्लांक वासी व आसपास के लोग काफ़ी परेशान होने लगते है।ब्लांक की टीम ने सुबह एकत्रित होकर एक स्थान पर इस कचरे को एकत्रित किया और ब्लांक कर्मचारियों के साथ मिलकर दो तीन टैक्टर ट्रॉली में डाल कर शहर से दूर फीकवा दिया।
ब्लांक मे वाहनों के गुजरने से मिट्टी उड़कर मकानो के अन्दर चली जाती हैं।अगली बार किसी त्योहार पर सड़क के दोनों तरफ़ से मिट्टी उठाने का अभियान चलाया जाएगा।इस मिट्टी की वजह से ब्लांक वासीयो को काफ़ी परेशानी होती है।इसलिए नववर्ष पर पार्क पर सफ़ाई अभियान चलाया गया। वशिष्ठ ने कहा हर सेक्टर वासी को अपने घर के साथ साथ मकान के बहार भी रोज़ाना एक घंटे सफ़ाई करनी चाहिए।यह प्रत्येक नागरिक की नैतिक ज़िम्मेदारी है वह खुद भी सफ़ाई अभियान का हिस्सा बने।और दूसरे के भी प्रेरित करे।ब्लांक मे नववर्ष पर सफ़ाई अभियान से आस पास के सेक्टर मे अपने ब्लांक की सफ़ाई की काफ़ी चर्चा बनी हुई है।

