सरस्वती महाविद्यालय की छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Palwal/Atulya Loktantra : फील्ड आउटरीच ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नारनौल व मंडी की प्रचार इकाइयों द्वारा सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कॉलेज की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने तख्तियों व नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पलवल के एसडीएम जितेंद्र कुमार ने शिरकत कर सरस्वती महिला महाविद्यालय से रैलो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या, वरिष्ठ फैकेल्टी मेंबर्स के अतिरिक्त फील्ड आउटरीच ब्यूरो नारनौल व मंडी के प्रवक्ता राजेश अरोड़ा तथा राजवीर सिंह भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उन्होंने रैली में शामिल छात्राओं को मतदान के महत्व व लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर मतदान के महत्व विषय पर पोस्टर पेंटिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 प्रतिभागियों द्वारा बढ़-चढक़र भाग लिया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 26 सितंबर 2019 को महाविद्यालय में होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को कॉलेज की छात्राओं के समक्ष वीवीपैट मशीन का डेमो भी दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की लगभग 400 छात्राओं ने भाग लिया।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video