Faridabad/Atulya Loktantra : जीवन ज्योति फार्मेसी एवं मेडिकल साइंस में फार्मासिस्ट डे मनाया गया। जीवन ज्योति फार्मेसी एंड मेडिकल साइंस में इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने वाद-विवाद, चर्चा, प्रश्नोत्तरी, कंपटीशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन आदि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया दीपक, सचिन व नरेंद्र ने प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान हासिल किया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्राओं छात्रों ने इ फार्मेसी के बारे में चर्चा की और निष्कर्ष निकाला कि इ फार्मेसी से सुविधा तो है परंतु इसे बहुत ही सख्त रूप से संयोजित करने की आवश्यकता है। कृष्ण, अभिषेक, योगेश की टीम वाद विवाद प्रतियोगिता में अव्वल रही इस अवसर पर चेयरमैन श्री धर्मवीर सिंह जी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया और सभी को कर्तव्यनिष्ठ रहने की सलाह दी।
विभाग के प्रमुख श्री विकास जोगपाल जी ने सभी छात्रों के उत्साह की प्रशंसा की और उन्हें एक जिम्मेदार फार्मेसिस्ट व्यक्ति बनाने की सलाह दी इस अवसर पर श्री केहर सिंह, श्री पंकज, श्री कपिल एवं श्री हितेश भी उपस्थित रहे।