पलवल। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आईपीएस के निर्देेशानुसार जिला पलवल में पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड हवाबाजी एवं ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी चलने वालों के साथ-साथ यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके मध्यनजर जिला पलवल पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुये केवल जून माह में ही 12991 वाहनों के चालान करते हुए 401 वाहन इंपाउंड किए गए। चालान में मुख्यतः गलत लाइन के-5903, ड्रंकन ड्राइविंग-246, ओवर स्पीड-241, ट्रिपल राइडिंग-1668,गलत पार्किंग-1143, बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल-43, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी-352 एवं विदाउट हेलमेट-1559 है। साथ ही इन पर 2,32,21,800 रुपए का जुर्माना किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, ने जिला पलवल की आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करें तथा अपने व औरों के जीवन को बचाएं, शराब का सेवन कर कभी वाहन ना चलाएं। पुलिस कप्तान पलवल ने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड़ कर हवा बाजी करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि अभी केवल पलवल पुलिस चालान ही कर रही है संभल जाएं अन्यथा इस अपराध के लिए मुकदमा का भी प्रावधान है।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आईपीएस ने बताया कि यातायात थाना प्रभारी सहित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि एक विशेष अभियान तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के बकाया चालान को भरवाना सुनिश्चित करें तथा चालान न भरने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
पुलिस विभाग की तरफ से सभी वाहन चालकों को हिदायत दी गई है कि जिन वाहनों के ट्रैफिक चालान लंबित है वे समय रहते इन्हें भरना सुनिश्चित करें अन्यथा पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। पुलिस प्रशासन की और से आमजन से अपील करते हुए कहा गया है कि वे जल्द से जल्द ट्रैफिक चालान भरना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें यात्रा के दौरान कोई असुविधा ना हो ।

