Palwal (अतुल्य लोकतंत्र ): ब्यूरो/पुलिस प्रवक्ता पलवल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतों की जांच के नाम पर वसूली करने, शिकायतकर्ता के साथ समझौता करने का नाजायज दबाव बनाने एवं दुर्व्यवहार मामले में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीर संज्ञान लेते हुए एक महिला एएसआई एवं एक हेड कांस्टेबल पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा एक एसआई रैंक के पुलिस कर्मचारी को अपने उच्च अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने पर भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की आदेश जारी किए गए हैं साथ ही तीनों पुलिस कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय जांच के भी आदेश पुलिस कप्तान द्वारा जारी किए गए हैं। ये पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए हैं। इनकी जगह नई नियुक्ति की जाएंगी।
मामलों में होडल थाना में तैनात महिला एएसआई रेणु देवी एवं हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह के विरुद्ध लगातार जनता के साथ दुर्व्यवहार करने एवं रिश्वत लेने बारे शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसन पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मामले की डीएसपी स्तर के अधिकारी से जांच कराई। जांच के आधार पर दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध तुरंत निलंबन एवं विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए।
वहीं सदर थाना में तैनात उप निरीक्षक चंदन सिंह द्वारा अपने सीनियर एवं थाना प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार के मामले मे कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी महोदय द्वारा तुरंत निलंबन एवं विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए। आदेश अनुसार तुरंत प्रभाव से उपरोक्त तीनों पुलिस कर्मचारी को लाइन हाजिर कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आम नागरिक की शिकायत पर तुरन्त करें कार्रवाई :-
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह नें अधिकारियों वा कर्मचारियों को निर्देश दिए कि थाना में कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर आता है तो उसकी पूरी समस्या को सुने और उसे न्याय देने का काम करें। थाने में आने वाले के साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि उसे लगे कि पुलिस से उसकी बात को अच्छे से सुनकर न्याय देने का काम किया है। अनावश्यक लंबित शिकायत एवं शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नही किया जाएगा ।
भृष्टाचार के विरुद्व जीरो टॉलरेंस नीति हेतु सख्त निर्देश :-
पुलिस अधीक्षक नें कहा भृष्टाचार के विरुद्व जीरो टॉलरेंस नीति कार्रवाई की जायेगी और अगर कोई कर्मचारी किसी भी प्रकार की भृष्टाचार में सलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा। इस सबंध में आमजन से निवेदन है कि अगर कोई कर्मचारी किसी भी प्रकार से कोई पैसे इत्यादि की डिमांड करता है तो तुरन्त सूचना दे । सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।