मुंबई की हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी में पकड़ी गईं बाॅलीवुड और टीवी अभिनेत्रियां- रिपोर्ट

High profile Party
High profile Party

मुंबई: पुलिस के मुताबिक इस हाई-प्रोफाइल High profile Party रेव पार्टी में बॉलीवुड और टेलीविजन की कई फेमस एक्ट्रेसेस भी मौजूद थीं.

High profile Party
High profile Party

बॉलीवुड (Bollywood) में इन दिनों जहां एक तरफ आदित्य पंचोली पर रेप का मामला दर्ज होने से खलबली मची हुई है. वहीं दूसरी तरफ एक और हाई प्रोफाइल खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के रायगढ़ में पुलिस ने एक रेव पार्टी का पर्दाफाश किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हाईप्रोफाइल पार्टी रायगढ़ के कीहीम बीच पर मौजूद एक आलीशान बंगले में चल रही थी.

News18 के अपने सूत्रों से जानकारी पाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नशीले पदार्थ बरामद किए और वहां मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पुलिस के मुताबिक इस हाईप्रोफ़ाइल पार्टी High profile Party में बॉलीवुड और टेलीविजन की कई फेमस एक्ट्रेसेस भी मौजूद थीं. हालांकि अभी किसी के भी नामों के खुलासे नहीं किए गए हैं. बताया जा रहा है गिरफ्तार किए गए कई लोगों ने नशीले पदार्थ का सेवन कर रखा था.

कि ये पार्टी किसी बड़े बिजनेसमैन द्वारा रखी गई थी. साथ ही यहां पुलिस ने ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया जो लोग ड्रग डीलिंग का काम भी करते थे. खबरों की मानें तो पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उन्हें जल्द ही कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

News Source : News18

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video