नयी दिल्ली। विधिक सेवा प्राधिकरण एटा में परा विधिक स्वयं सेवक एवं महिला विषयक मामलों में काउंसलर की भूमिका का निर्वहन करने वाली नींव की छांव फाउंडेशन एटा की डाक्टर रिचा यादव ग्रीन वारियर अवार्ड 2025 के लिये नामांकित की गयी हैं। गौरतलब है कि डा० यादव सामाजिक कार्यों के अलावा पिछले काफी लम्बे समय से नींव की छांव फाउंडेशन के तहत वृक्षारोपण तथा प्रचार-प्रसार के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जागरण का कार्य कर रही हैं। यह जानकारी देते हुए पीपल मैन फाउंडेशन के प्रमुख डा० रघुराज प्रताप सिंह ने बताया भारत सरकार के कार्पोरेट मंत्रालय के सौजन्य से दिया जाने वाला यह अवार्ड इस बार उत्तराखंड उत्तरकाशी के श्री सुरेश भाई, उ० प्र० के बागपत के श्री देवेन्द्र फोगाट, गाजियाबाद के श्री गगनदीप सिंह,दिल्ली के श्री आशीष शर्मा व राजस्थान अलवर के श्री रामभरोस मीणा को दिया जा रहा है।
डा० रिचा यादव ग्रीन वारियर अवार्ड के लिए नामांकित
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

