मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा नवजात शिशु को बेचने वाले एक अन्य गिरोह का भंडाफोड़
दिनांक 08.09.2022 की रात मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ह. फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक गिरोह नवजात शिशु को बेचने के लिए बदरपुर बॉर्डर आएगा। इस सम्बंध में गिरोह के सदस्यों से बच्चा लेने के लिए मुखबर खास के माध्यम से दम्पति के तौर पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद से SI सतबीर सिंह व CID की L/ASI राजेश कुमारी…

