क्राइम ब्रांच डीएलएफ की बड़ी कामयाबी, एसी नगर में गोली मारकर की गई मुस्ताक की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने तत्परता दिखाते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच DLF प्रभारी अनिल कुमार की टीम ( उप.नि अमर सिह , स.उप.नि .कमलजीत सिहँ , PSI दीपक कुमार , स.उप.नि. समुन्द्र सिहँ , स.उप.नि. विजय कुमार, स.उप.नि. राजबीर सिहँ , मु0सि0 आनन्द कुमार , सि0 प्रितम ,सि0 नसीब ,सि0 नकुल,सि0 नितिन,सि0 अजीत )…

