नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र। चीन सरकार ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। चीन सरकार ने कहा कि हम दोनों देशों के तनाव कम करने के लिए मध्यस्थता करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने के लिए चीन ने बातचीत के लिए भारत और पाकिस्तान में दूत भी भेज दिए हैं। चीन ने कहा कि हम इस मामले को लेकर सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं।
चीन सरकार का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत पाकिस्तान से लगातार पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग लगातार उठा रहा है। इसमें बड़ी बात यह है कि यूएन में चीन अपने वीटो पावर का इस्तेमाल करके लगातार मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की भारत के प्रयास पर वीटो लगा देता है।