New Delhi/Atulya Loktantra News: Amazon की सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत आज से सभी ग्राहकों के लिए हो गई है. वैसे इसकी शुरुआत कल से ही हो गई थी, लेकिन केवल प्राइम मेंबर्स के लिए. आज सभी ग्राहक सेल में हिस्सा ले सकते हैं और ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं.
सेल के दौरान स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप्स, स्पीकर, हेडफोन, होम, किचन, फैशन, ब्यूटी, ऐक्सेसरीज और ई-बुक रीडर जैसे कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें इस बार ये सेल 1 महीने तक जारी रहेगी. ऐमेजॉन ने सेल के लिए HDFC बैंक के साथ भी साझेदारी की है. ऐसे में कंपनी के कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा भी मिलेगा. फिलहाल हम यहां आपको 10 हजार रुपये के अंदर मिल रहे कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं.
5,000mAh की बैटरी वाला Redmi 9A 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है. Redmi 9 पहली बार बैंक ऑफर के साथ 8,999 रुपये में मौजूद है. ये 4GB रैम के साथ आता है.
एंट्री लेवल फोन्स की तलाश कर रहे ग्राहक 4,999 रुपये में सैमसंग Gaalaxy M01 Core को खरीद सकते हैं. –
ऐमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में कई Kindle e-book रीडर्स पर छूट दी जा रही है. 6-इंच डिस्प्ले, Wi-F और बिल्ट-इन लाइट वाले Kindle (10th Gen) को 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Fire TV Stick आपको नॉन-स्मार्ट टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकता है. फिलहाल ग्राहक Fire TV Stick Lite को 1,999 रुपये में और Fire TV Stick 4K को 3,599 रुपये में खरीद सकते हैं.
ऐलेक्सा बेस्ड Echo smart स्पीकर्स, म्यूजिक प्ले करने और स्मार्ट होम कंट्रोल करने जैसे कई काम करते हैं. Echo Dot सबसे छोटा स्मार्ट स्पीकर है, इसके थर्ड जनरेशन मॉडल को 1,999 रुपये में और Amazon Echo (3rd Gen) को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.