Muzaffarnagar/Atulya Loktantra : आपने अभी तक ड्यूटी से एक या दो कर्मचारी के अनुपस्थित रहने की खबर पढ़ी होगी या देखी होगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला प्रशासन ने सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों का जब औचक निरीक्षण किया तो एक-दो नहीं, 200 से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये. इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. अब अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar News) के क्लेक्टर अजय शंकर पांडे ने बताया कि एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुये उप संभागीय मजिस्ट्रेटों और वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में एक टीम ने बुधवार को अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 23 डॉक्टर और 21 नर्स सहित 202 कर्मी अनुपस्थित पाए गये. अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काट लिया गया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. दूसरी तरफ, जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है.