Ahemdabad/Atulyaloktantra News : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आने के लिए कोई कसर नहीं छोडऩा चाहता है।
इसी क्रम में पार्टी आज मंगलवार को चुनावी रणनीति के लिए जुटेगी। यहां कांग्रेस कार्य समिति (C W C ) की बैठक होगी। खास बात ये है कि गुजरात में 58 साल बाद सीडब्ल्यूसी की मीटिंग हो रही है। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। साथ ही संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी।
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। हार्दिक ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर यह जानकारी दी थी। राजद्रोह के आरोपों से घिरे और जमानत पर चल रहे हार्दिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गढ़ गुजरात से चुनाव लडऩे की घोषणा की है।