कोलकाता: कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते कहर को देखते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee Government) ने 15 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की घोषणा की है। राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय (Alapan Bandyopadhyay) ने शनिवार को कल यानी 16 मई से 30 मई तक के लिए सख्त लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है। इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं के लिए ही अनुमति दी गई है।
आपको बता दें कि राज्य में पहले से ही सख्त पाबंदियां लागू हैं और अब संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि कई राज्यों में सरकार ने कोरोना की रफ्तार पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लागू की हैं, जिसका सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है।