Bhumi Adhigrahan Bill : जिस तरह किसानों के विरोध (Kisano ka virodh) के चलते कृषि कानूनों (Krishi Kanoon) को वापस लिया जा रहा है। ठीक उसी तरह 2015 में विपक्षी दलों के अलावा एनडीए (NDA) के सहयोगियों के विरोध के चलते भूमि अधिग्रहण कानून (Bhumi adhigrahan bill) को वापस ले लिए गया था।2015 में विपक्षी दलों के अलावा एनडीए (NDA) के सहयोगियों के विरोध के चलते भूमि अधिग्रहण कानून (Bhumi adhigrahan bill) को वापस ले लिए गया था। कृषि कानून और भूमि कानून – दोनों के विरोध के मूल में किसान ही थे। 2014 के लोकसभा चुनाव (2014 Lok Sabha election) में भारी बहुमत से जीत के बाद नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendera Modi government) सत्तासीन हुई थी, लेकिन इसके एक साल बाद ही सरकार को विवादित भूमि अधिग्रहण कानून (Land Acquisition Bill) वापस लेना पड़ गया था।
Bhumi Adhigrahan Bill: 2015 में वापस लेना पड़ा था भूमि अधिग्रहण बिल
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

