Bhopal/Atulyaloktantra News : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बाद दीवारों पर लगे पोस्टर अब उतरना प्रारंभ हो गया है। प्रशासन ने पोस्टरों को उतारवाने का काम शुरू कर दिया है। अब जो भी प्रचार सामग्री का इस्तेमाल होगा, वह चुनाव आयोग की निगरानी में ही होगा।
आपको बताते जाए कि इससे पहले निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम घोषित कर दिए। चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होगा और मतों की गिनती 23 मई को होगी। ढाई महीने तक चलने वाली इस चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं के सामने विकल्प होगा कि वे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले गठबंधन को दोबारा चुने या फिर किसी दूसरे विकल्प को चुने।
चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और यह सरकार और राजनीतिक पार्टियों पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद सरकार न तो कोई नीतिगत निर्णय ले सकती है और न किसी नई परियोजना की घोषणा ही कर सकती है।