Lucknow/Atulya Loktantra : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान देते हुए कहा है कि इस बार के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की नैया डूब गई है और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) ने भी प्रधानमंत्री मोदी का साथ छोड़ दिया है। मंगलवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बसपा सुप्रीमो ने यह बयान दिया है।
मायावती ने कहा ‘’पीएम श्री मोदी सरकार की नैया डूब रही है, इसका जीता-जागता प्रमाण यह भी है कि आरएसएस ने भी इनका साथ छोड़ दिया है व इनकी घोर वादाखिलाफी के कारण भारी जनविरोध को देखते हुए संघी स्वंयसेवक झोला लेकर चुनाव में कहीं मेहनत करते नहीं नजर आ रहे हैं जिससे श्री मोदी के पसीने छूट रहे हैं।‘’
मायावती ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जिनपर चुनाव आयोग कुछ समय के लिए प्रचार पर रोक लगाता है और वह प्रचार तो नहीं करते लेकिन मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ करना शुरू कर देते हैं। मायावती ने कहा कि ऐसे लोगों के मंदिरों में जाने को बड़े पैमाने पर मीडिया में कवर किया जाता है जिसपर रोक लगनी चाहिए और चुनाव आयोग को इसपर कदम उठाने चाहिए।
मायावती ने कहा ‘’रोडशो व जगह-जगह पूजा-पाठ एक नया चुनावी फैशन बन गया है जिसपर भारी खर्चा किया जाता है। आयोग द्वारा उस खर्चे को प्रत्याशी के खर्च में शामिल करना चाहिये और यदि किसी पार्टी द्वारा उम्मीद्वार के समर्थन में रोडशो आदि किया जाता है तो उसे भी पार्टी के खर्च में शामिल किया जाना चाहिये।‘’