कोलकाता/अतुल्यलोकतंत्र : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा है कि टीएमसी एक कमजोर पार्टी नहीं है। मुझे परवाह नहीं है अगर 15-20 पार्षद पैसा लेने के बाद पार्टी छोड़ देते हैं। अगर पार्टी के विधायक चाहें तो वे भी छोड़ सकते हैं। हम अपनी पार्टी में चोर नहीं चाहते हैं। अगर एक व्यक्ति छोड़ता है तो मैं 500 और तैयार करूंगी।
आपको बताते जाए कि यह बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गत दिनों टीएमसी के पार्षदों का भाजपा में शामिल होने पर कही है। तृणमूल कांग्रेस के 12 पार्षद दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए थे।