नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्वच्छ ग्रह की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि प्रकृति से सामंजस्य बनाकर रहने से बेहतर भविष्य बनेगा। मोदी ने ट्वीट किया कि हम अपने ग्रह और पर्यावरण को प्यार से संजोते हैं। आज, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर, हम ग्रह की स्वच्छता सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। प्रकृति से सामंजस्य बनाकर रहने से बेहतर भविष्य बनेगा।
उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्हें प्राकृतिक सुंदरता वाले विभिन्न स्थानों पर घूमते देखा जा सकता है। दुनियाभर में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाने के लिए 1974 से यह दिन विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है
PM मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छ ग्रह के लिए शपथ ली
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a comment
Leave a comment