फरवरी में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

New Delhi/Atulya Loktantra : जनवरी का महीना खत्म होने को है, अगर आपने बैंक से जुड़ा कोई काम अगले महीने यानी फरवरी के लिए टाल रखा है, तो एक बार कैलेंडर पर नजर जरूर दौड़ा लें. क्योंकि हो सकता है कि जिस दिन आप बैंक जाने की सोच रहे हैं, उस दिन बैंक पर ताला जड़ा मिल जाए. इसलिए बेहतर होगा कि एडवांस में ये जान लिया जाए कि फरवरी में किस किस दिन बैंक बंद रहेंगे, ताकि आप अपना बैंक से जुड़ा काम पहले कर लें या फिर बाद की तारीख फिक्स कर लें.

2021 में करीब 40 दिन बैंक बंद रहेंगे
बैंकिंग के लिहाज से फरवरी के बाद से ही हलचल शुरू हो जाती है. क्योंकि मार्च में वित्त वर्ष खत्म हो रहा होता है. 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा. आपको बताते हैं कि इस साल फरवरी में बैंक कितने दिन रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से सालभर छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक इस साल बैंक करीब 40 से ज्यादा दिन बंद रहेंगे. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल हैं. बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं.

फरवरी में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक
फरवरी में बैंकों की बहुत छुट्टियां नहीं है. अलग-अलग राज्यों में उनके त्योहार के आधार पर बैंकों की छुट्टियां है. फरवरी में 12 फरवरी को सोनम लोसार के अवसर पर सिक्किम के बैंकों में छुट्टियां है. 13 फरवरी को दूसरा शनिवार है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे. 15 फरवरी को लुई नगाई नी के अवसर पर मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे. 16 फरवरी को वसंत पंचमी के मौके पर हरियाणा, उड़ीसा, पंजाब, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र के बैंक बंद रहेंगे. 20 फरवरी को अरुणाचल और मिजोरम के बैंक बंद रहेंगे. 26 फरवरी को हजरत अली जयंती के मौक पर उत्तर प्रदेश के बैंकों में छुट्टी होगी. 27 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के मौके पर चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के बैंक बंद रहेंगें.

12 फरवरी 2021: शुक्रवार- सोनम लोसार- सिक्किम
13 फरवरी 2021: दूसरा शनिवार
15 फरवरी 2021: सोमवार- लुई नगाई नी- मणिपुर
16 फरवरी 2021: मंगलवार- वसंत पंचमी- हरियाणा, उड़ीसा, पंजाब, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल
19 फरवरी 2021: शुक्रवार- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती- महाराष्ट्र
20 फरवरी 2021: शनिवार- अरुणाचल और मिजोरम स्टेट डे- अरुणांचल और मिजोरम
26 फरवरी 2021: शुक्रवार- हजरत अली जयंती- उत्तर प्रदेश
27 फरवरी 2021: चौथा शनिवार, गुरू रविदास जयंती- चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब

इंटरनेट बैंकिंग से निपटा सकते हैं काम
बैंक की शाखाएं भले ही बंद रहें लेकिन आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने कई काम निपटा सकते हैं. आरबीआई का कहना है कि राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए सभी ग्राहक बैंकिंग से जुड़े अपने काम इसी को ध्यान में रखकर प्लान करें.

 

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video