आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर रहे। उन्होंने जालंधर और लुधियाना में रोड शो निकाला। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी कह रहे हैं कि मैं अपनी मां के पेट से पैदा नहीं हुआ हूं। मैं भगवान का अवतार हूं, सीधा ऊपर से आया हूं। ये गलत बात है। इन लोगों को घंमड हो गया है। इस बार जनता ऐसा बटन दबाएगी कि इन लोगों का अंहकार टूट जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि मैंने बिजली बिल जीरो किया। शिक्षा फ्री की। मोहल्ला क्लीनिक बनाकर फ्री इलाज किया, इसी वजह से मुझे जेल में डाल दिया। मोदी जी मेरे कामों से डरते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह पंजाब आए थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार को पंजाब से बर्खास्त करने की धमकी दी है। ये लोग साजिश रच रहे हैं। भगवंत मान को CM पद से हटाना चाहते हैं।
पंजाब से इंडस्ट्री बाहर नहीं जाने देंगे
केजरीवाल ने कहा कि लुधियाना इंडस्ट्री हब है लेकिन मोदी सरकार ने पंजाब की जनता का साढ़े 8 हजार करोड़ रुपए रोक रखा है जो की पंजाब की इंडस्ट्री और लोगों के विकास में सरकार अड़चन बनी हुई है। पंजाब से कोई भी इंडस्ट्री बाहर नहीं जाने देंगे।
बिजली महंगी करने वाला चोर या बिल जीरो करने वाला
केजरीवाल ने कहा कि आज मैं लोगों से कुछ मांगने आया है। ये 13 सीट केन्द्र सरकार बनाने का चुनाव है। इनसे हम लड़ रहे है। इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया क्या मैं चोर नजर आता हूं।
मैं भ्रष्टाचारी नजर आता हूं। मैंने जनता की बिजली फ्री की। लोग गुजरात चले जाए जहां भाजपा का राज है, वहां बिजली इतनी महंगी है। बिजली महंगी करने वाला चोर है या बिजली का बिल जीरो करने वाला चोर है।
असली चोर ये है जिन्होंने बिजली महंगी कर रखी है। पंजाब सरकार और दिल्ली सरकार ने अपने पैसे बचा बचा कर जनता को बिजली मुफ्त दी है। लोगों का इलाज और शिक्षा तक फ्री की है। मोदी जी हमारे कार्यों से डरते है।

