Chandigarh/Atulya Loktantra: भाजपा-जजपा सरकार की ओर से प्राइवेट नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने के ऑर्डिनेंस को राज्यपाल ने कंसेंट के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा है। ऐसे में मनोहर कैबिनेट की ओर से कैबिनेट में ऑर्डिनेंस लाकर इसे जल्द लागू होने में देरी हो सकती है।
हालांकि अब विधानसभा का सत्र करीब आ चुका है। 26 अगस्त से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में सरकार अब इसे इसका बिल भी पेश कर सकती है। बिल विधानसभा में पास होने के बाद भी मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास ही जाएगी। पिछले दिनों डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इसी ऑर्डिनेंस को जल्द पास कराने की सिफारिश को लेकर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से राजभवन में मुलाकात की थी।
 
					
 
			 
                                
                             
 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		