नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र : संसद सत्र के दूसरे दिन आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी – Asaduddin Owaisi ने सांसद पद की शपथ के दौरान सांसदों ने जय श्रीराम, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए।
जय श्रीराम, वंदे मातरम के नारे असदुद्दीन ओवैसी – Asaduddin Owaisi के शपथ लेने के दौरान
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जैसे ही ओवैसी अपनी सीट से उठकर शपथ के लिए वेल में आए सत्ताधारी दलों के सांसदों ने जय श्रीराम, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाना प्रारंभ कर दिया। इसके जवाब में ओवैसी ने भी दोनों हाथों को ऊपर उठाते हुए जोर-जोर से नारे लगाना प्रारंभ कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी शपथ पूरी की और अंत में जय भीम, जय मीम, अल्लाहु अकबर और जय हिन्द के नारे भी लगाए।