New Delhi/Atulya Loktantra : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को जब अपने ट्विटर अकाउंट पर घोषणा की आज कुछ बहुत बड़ा हुआ है, तो मिनटों में ही दुनिया भर के लोग अंदाजा लगाने लगे कि आखिर हुआ क्या है? कई लोग कई तरह की कयास लगा रहे थे. कुछ ही देर में अमेरिकी राष्ट्रपति ने रहस्य का पर्दाफाश कर दिया और कहा कि दुनिया का कुख्यात आतंकी अबु बकर अल बगदादी अमेरिकी सेनाओं के ऑपरेशन में मारा गया है.
अमेरिकी सेना के कुत्ते कर रहे थे पीछा
ट्रंप ने अमेरिकी सेना के ऑपरेशन को विस्तार से बताते हुए जो बातें कहीं वो लोगों को चौका गई. ट्रंप ने कहा कि बगदादी शनिवार रात के अंधेरे में हुए एक ऑपरेशन में मारा गया है, इस ऑपरेशन को अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज ने अंजाम दिया. ट्रंप ने कहा कि उत्तर पश्चिमी सीरिया में इडलिब में हुए ऑपरेशन के दौरान बगदादी को अमेरिकी सेना ने जब चारों ओर से घरे लिया तो वह एक सुरंग में घुस गया और उसमें बेतहाशा भागने लगा. इस दौरान अमेरिकी आर्मी के खूंखार कुत्ते उसे दौड़ा रहे थे. बगदादी आगे-आगे था और उसके पीछे कुत्ते छलांग भर रहे थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक इस दौरान बगदादी रो रहा था, चिल्ला रहा था, गिड़गिड़ा रहा था और खौफ में था. आखिर दौड़ते-दौड़ते गुफा खत्म हो गई. इस दौरान बगदादी ने अपने तीन बच्चों को भी साथ रखा था, जब बगदादी को अपना मौत नजदीक नजर आने लगा तो उसने कुत्तों का शिकार बनने के बजाय अपना विस्फोटक जैकेट खुद उड़ा लिया. एक तेज धमाका हुआ, धुएं का गुबार उठा और सुरंग धंस गई. बगदादी और उसके तीन बच्चों के ऊपर कई टन मलबा गिर गया. इस विस्फोट में बगदादी का शरीर क्षत-विक्षत हो गया.
आखिरी पलों में रो रहा था, गिड़गिड़ा रहा था
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के यूएस स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज ने रात में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया . ये ऑपरेशन उत्तर पश्चिमी सीरिया में दिया गया. इस ऑपरेशन के बाद देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अपने कत्ले आम के लिए दुनिया भर में खौफ पैदा करने वाला बगदादी आखिरी पलों रो रहा था, गिड़गिड़ा रहा था. वो बेहद खौफ में था, उसे अपनी मौत साफ नजर आ रही थी.
ट्रंप ने कहा, “अमेरिकी सेना से डर कर वह एक डेड-एंड सुरंग में घुस और भागने लगा. वह अपने आखिरी समय में रोता-चिल्लाता, चीख पुकार करता रहा. हमारी सेना के कुत्ते उसका पीछा कर रहे थे. जिस शख्स ने दूसरों को डराने-धमकाने की इतनी कोशिश की, उसने अपने अंतिम क्षणों को पूरी तरह से भय और अमेरिकी बलों के खौफ में बिताया.”
कुत्ते की मौत मरा बगदादी
राष्ट्रपति ट्रंप, उप राष्ट्रपति माइक पेनेस और अमेरिका के टॉप सैन्य अधिकारी व्हाइट हाउस से इस ऑपरेशन को लाइव देख देख रहे थे. ऑपरेशन पूरा होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में खौफ पैदा करने वाला और वर्ल्ड का नंबर वन आतंकी बगदादी आखिरी पलों में कुत्तों की मौत मरा.
हमले के बाद बगदादी की बॉडी का हुआ टेस्ट
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ये ऑपरेशन करीब 2 घंटे तक चला. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन से पहले 11 बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक सुरंग में धमाके के बाद अमेरिकी सेना ने पहले बगदादी की बॉडी हासिल की और ऑन स्पॉट DNA टेस्ट किए, तब पता चला कि जिस शख्स ने खुद को उड़ाया है वो बगदादी ही है.