DU First Cut Off Updates: दिल्ली यूनिवर्सिटी: कल जारी करेगी first Cut-off

Delhi-University Cut-Off List 2019
Delhi-University Cut-Off List 2019

नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र :पहली कट-ऑफ के तहत कल से एडमिशन शुरू होंगे.नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी कल पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगी(Delhi University Du Cut-Off List 2019). कट-ऑफ लिस्ट का इंतजार कल खत्म हो जाएगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी 5 कट-ऑफ जारी करेगी, जिनका शेड्यूल डीयू की वेबसाइट पर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपने डॉक्यूमेंट्स और रजिस्ट्रेशन स्लिप निकाल कर रख लें क्योंकि 28 जून से ही एडमिशन शुरू हो जाएंगे. पहली कट-ऑफ में आने वाले स्टूडेंट्स 1 जुलाई तक एडमिशन ले पाएंगे.

Delhi University Cut-Off List 2019
Delhi University Cut-Off List 2019

DU First Cut Off Updates: दिल्ली यूनिवर्सिटी: कल जारी करेगी first Cut-off

ऐसे कर पाएंगे चेक (Delhi University Du Cut-Off List 2019)

1st स्टेप : स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी की du.ac.in पर जाएं.
2nd स्टेप: वेबसाइट पर दिए गए कट-ऑफ के लिंक पर क्लिक करें.
3rd स्टेप: कट-ऑफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
4th स्टेप: डाउनलोड ऑप्शम पर क्लिक कर आप कट-ऑफ की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं(Delhi University Du Cut-Off List 2019).

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 3 लाख 67 हजार 895 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 2 लाख 58 हजार 388 स्टूडेंट्स एप्लीकेशन फीस भी जमा कर चुके हैं. सबसे ज्यादा जनरल कैटेगरी के 1 लाख 52 हजार 478 student’s ने registration कराया है.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video