नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र :पहली कट-ऑफ के तहत कल से एडमिशन शुरू होंगे.नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी कल पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगी(Delhi University Du Cut-Off List 2019). कट-ऑफ लिस्ट का इंतजार कल खत्म हो जाएगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी 5 कट-ऑफ जारी करेगी, जिनका शेड्यूल डीयू की वेबसाइट पर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपने डॉक्यूमेंट्स और रजिस्ट्रेशन स्लिप निकाल कर रख लें क्योंकि 28 जून से ही एडमिशन शुरू हो जाएंगे. पहली कट-ऑफ में आने वाले स्टूडेंट्स 1 जुलाई तक एडमिशन ले पाएंगे.
DU First Cut Off Updates: दिल्ली यूनिवर्सिटी: कल जारी करेगी first Cut-off
ऐसे कर पाएंगे चेक (Delhi University Du Cut-Off List 2019)
1st स्टेप : स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी की du.ac.in पर जाएं.
2nd स्टेप: वेबसाइट पर दिए गए कट-ऑफ के लिंक पर क्लिक करें.
3rd स्टेप: कट-ऑफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
4th स्टेप: डाउनलोड ऑप्शम पर क्लिक कर आप कट-ऑफ की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं(Delhi University Du Cut-Off List 2019).
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 3 लाख 67 हजार 895 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 2 लाख 58 हजार 388 स्टूडेंट्स एप्लीकेशन फीस भी जमा कर चुके हैं. सबसे ज्यादा जनरल कैटेगरी के 1 लाख 52 हजार 478 student’s ने registration कराया है.