नई दिल्ली/ अतुल्यलोकतंत्र : गृह मंत्रालय ने बिहार और उत्तर प्रदेश के बड़े राजनीतिक हस्तियों की सुरक्षा कवर में बदलाव किया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा घटा दी गई है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में मंत्री सुरेश राणा की भी सुरक्षा में कटौती की गई है। बिहार के सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की भी सुरक्षा में कमी की गई है। इन नेताओं को केंद्रीय सूची (सीआरपीएफ सुरक्षा) से हटा दिया गया है।
वहीं, बिहार के जमुई से सांसद और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को भी अब वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। इसके अलावा बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा और यूपी बीजेपी के नेता संगीत सोम की सुरक्षा भी घटा दी गई है। जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में भी कटौती की गई है