New Delhi/Atulyaloktantra: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के अध्यक्ष लालू यादव के गुर्दे (किडनी) को काफी नुकसान पहुंचा है. लालू चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं और फिलहाल रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं.
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में लालू का इलाज कर रहे डॉ. पी. के. झा ने बताया, “लालू यादव की किडनी केवल 37 फीसदी काम कर रही है. उनकी किडनी को 63 फीसदी तक नुकसान पहुंचा है. पिछले एक सप्ताह से उनकी स्थिति अस्थिर है.”
\
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के लिए दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. बीते एक साल से वो कानूनी मोर्चे के साथ-साथ स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से भी जूझ रहे हैं. चारा घोटाले से जुड़े केस में दोषी ठहराए जाने के बाद से लालू यादव के लिए संकट का दौर चल रहा है. लालू को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती हुए एक साल से ज्यादा हो गया है. लालू को बीते साल 30 अगस्त को RIMS में भर्ती कराया गया था.
लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, किडनी को पहुंचा काफी नुकसान
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a comment
Leave a comment