नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र। लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में कोई भी दल एक-दूसरे को आड़े हाथ लेने का कोई मौका नहीं चूकना चाहता। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। हालांकि भाजपा ने भी जवाब देने में ज्यादा देर नहीं लगाई।
आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकवादी घोषित कराने के प्रयास में चीन द्वारा वीटो पॉवर का इस्तेमाल किए जााने के बाद राहुल ने आज ट्वीट कर कहा कि कमजोर मोदी चीन से डर गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक बार फिर से विफल मोदी सरकार की विफल विदेश नीति उजागर हुई।
राहुल ने लिखा कि कमजोर मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से डर गए हैं। जब चीन, भारत के खिलाफ कदम उठाता है तो मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है।