स्कूलों में कुछ ऐसा है EWS एडमिशन का खेल

New Delhi/Atulya Loktantra : दिल्ली में स्कूलों में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के पैरेंट्स को 8वीं कक्षा तक बच्चों को पढ़ाई करवाना मुश्किल नहीं है, लेकिन इसके बाद पैरेंट्स पर फीस का बोझ काफी ज्यादा बढ़ जाता है. दरअसल राइट टू एजुकेशन के नियमों के तहत कक्षा-8 तक निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को फ्री एजुकेशन दी जाती है, लेकिन कक्षा 9 में पैरेंट्स पर फीस का भार आ जाता है, जिसकी वजह से कई छात्रों को फ्यूचर अंधकार में आ जाता है.

कक्षा 8 तक फ्री में एजुकेशन लेने के बाद कक्षा 9 में मोटी देनी होती है, जो कि 10 हजार रुपये प्रति महीना तक है, जिससे छात्र के पैरेंट्स को काफी मुश्किल होती है. हालांकि राइट टू एजुकेशन के तहत ईडब्ल्यूएस छात्रों की पढ़ाई के लिए करोड़ों रुपये का बजट स्कूलों के लिए निकाला भी जाता है.

कितना है ईडब्ल्यूएस रिम्बर्समेंट बजट
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 2015 से ईडब्ल्यूएस रिम्बर्समेंट हर साल बढ़ रहा है. साल 2015-16 में 23 करोड़, 2016-17 में 40 करोड़, 2017-18 में 61 करोड़ और 2018-19 में 80 करोड़ रुपये ईडब्ल्यूएस शिक्षा के लिए बजट तय किया गया है. बता दें कि केजरीवाल सरकार ने स्कूलों को ईडब्ल्यूएस रिम्बर्समेंट के लिए ज्यादा पैसा देने का फैसला किया था.

बता दें कि साल 2014 में हर विद्यार्थी के लिए 1000 रुपये दिए जाते थे, जबकि साल 2019 में प्राइमेरी सेक्शन छात्रों के लिए 2242 रुपये और सीनियर सेक्शन के लिए 2225 रुपये दिए जाते हैं. वहीं स्कूल यूनिफॉर्म के लिए भी 1000 रुपये आवंटित किए जाते हैं.

कितने हुए एडमिशन
एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार साल 2016-17 में 73 हजार ने आवेदन किया था, जबकि 19 हजार को दाखिला मिला. जबकि 2017-18 में 118000, 2018-19 में 128000, 2019-20 में 140000 आवेदन प्राप्त हुए और क्रमश: 25000, 33300, 42600 एडमिशन हुए हैं.

ईडब्ल्यूएस का किसे मिलता है फायदा?
जिन पैरेंट्स की सलाना कमाई 1 लाख रुपये से कम होती है और ओबीसी, एससी-एसटी के छात्रों को इसका फायदा मिलता है. इसके अलावा एचआईवी संक्रमित छात्र भी इस कैटेगरी में एडमिशन ले सकते हैं.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video