सेना प्रमुख रावत ने चीनी सेना के घुसपैठ से किया इनकार,पाक के लिए ये कहा

नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र: सेना प्रमुख बिपिन रावत ने लद्दाख के डेमचोक में चीनी सेना के घुसपैठ जैसी खबरों से इनकार कर दिया। सेना प्रमुख रावत ने कहा कि चीनी अधिकारियों के साथ फ्लैग बैठक के दौरान इस मुद्दे को उठाया था और इसे सुलझा लिया गया है।

आर्मी चीफ ने बताया कि चीनियों के साथ भारत अच्छा संबंध है। निश्चित रुप से जब कुछ नागरिक आते हैं तो उसके साथ चीनी सेना के लोग भी आते हैं, क्योंकि वे हालात मॉनिटर करना चाहते हैं, ऐसा हम भी करते हैं, आर्मी और आईटीबीपी के जवान भी हमारे नागरिकों के साथ होते हैं जब वो बॉर्डर एरिया में जाते हैं ।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video