पणजी/अतुल्यलोकतंत्र :गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल कर दिया है। इससे पहले चार मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया। इन मंत्रियों के स्थान पर चार विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी है। इनमें तीन उन विधायकों को जगह दी है जिन्होंने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार, चार मंत्रियों में उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई, जल संसाधन मंत्री विनोद पालेकर, ग्रामीण विकास मंत्री जयेश सालगांवकर (सभी जीएफपी विधायक) और राजस्व मंत्री रोहन खुंटे (निर्दलीय) को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया ।
गोवा मंत्रिमंडल में फेरबदल, कांग्रेस से BJP में शामिल हुए इन MLA को दी जगह
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a comment
Leave a comment