नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र: सेना प्रमुख बिपिन रावत ने लद्दाख के डेमचोक में चीनी सेना के घुसपैठ जैसी खबरों से इनकार कर दिया। सेना प्रमुख रावत ने कहा कि चीनी अधिकारियों के साथ फ्लैग बैठक के दौरान इस मुद्दे को उठाया था और इसे सुलझा लिया गया है।
आर्मी चीफ ने बताया कि चीनियों के साथ भारत अच्छा संबंध है। निश्चित रुप से जब कुछ नागरिक आते हैं तो उसके साथ चीनी सेना के लोग भी आते हैं, क्योंकि वे हालात मॉनिटर करना चाहते हैं, ऐसा हम भी करते हैं, आर्मी और आईटीबीपी के जवान भी हमारे नागरिकों के साथ होते हैं जब वो बॉर्डर एरिया में जाते हैं ।