गुरुग्राम/अतुल्यलोकतंत्र: हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों को फसल विविधिकरण प्रक्रिया अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और अभी हाल ही में राज्य सरकार द्वारा धान की फसल की बजाए मक्का, अरहर व दलहन की फसल लगाने के लिए एक पायलट परियोजना प्रदेश के सात खंडों के लिए शुरू की गई ताकि कम पानी की फसलों को प्रोत्साहित कर पानी का सरंक्षण किया जा सके।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज गुरूग्राम में जिला प्रशासन द्वारा सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम जल शक्ति अभियान के तहत गुरूजल परियोजना के लिए तैयार किए गए कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में दी।
उन्होंने कहा कि धान की फसल में सबसे ज्यादा पानी की खपत होती और एक किलो धान के लिए दो से तीन हजार लीटर पानी लगता है जबकि मक्का व दलहन की फसलों में कम पानी की जरूरत पडती है। उन्होंने पायलट परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सात खंडों में 50 हजार हैक्टेयर भूमि पर मक्का, अरहर व दलहन की फसल लगाने के लिए किसानों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा इस योजना के तहत किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने दो हजार रूपए प्रति एकड सब्सिडी देने, बीज देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम का भुगतान करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी किसानों की मक्का की फसल भी सरकार द्वारा खरीदी जाएगी।
कम पानी लागत की फसल उगाने वाले किसानों को सरकार दे रही प्रोत्साहन -सीएम
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a comment
Leave a comment