नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता व बोल्स्टर डिफेंस अकादमी के निदेशक कर्नल गोपाल सिंह (VSM) ने आम आदमी पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया ।
कर्नल गोपाल सिंह सेवानिवृत्त होने के पश्चात पलवल में बोल्स्टर रक्षा अकादमी चला रहे हैं , जिसके माध्यम से हजारों युवा सेनाओं में नियुक्त हो चुके हैं । कर्नल गोपाल सिंह अकादमी चलाने के साथ ही दर्जनों सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़ समाज सेवा कर रहे हैं ।
पूर्व सैनिक सम्मेलन के दौरान कर्नल गोपाल सिंह एवं उनकी पत्नी कमलेश सिंह ने दिल्ली भाजपा कार्यालय में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली। उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू की उपस्थिति में सदस्यता दिलाई गई इस अवसर पर सांसद एवं दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी विशेष तौर पर मौजूद रहे। कर्नल गोपाल सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल डी पी वत्स (राज्यसभा सांसद), एयरमार्शल डॉ बंदोपाध्याय ,एयरकमांडोर गांधी, मेजर जनरल मुनीन्द्र श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे ।