Gujrat/Atulya Loktantra : अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह राज्य गुजरात में हैं. केवड़िया के पास सरदार सरोवर बांध पहुंचे पीएम मोदी ने यहां कई बड़े प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया.
प्रधानमंत्री जब यहां कैक्टस गार्डन में पहुंचे तो एक अलग नज़ारा देखने को मिला. प्रधानमंत्री को एक बास्केट दी गई, जिसमें कई तितलियां थीं. पीएम ने बास्केट खोली और हजारों तितलियों को आजाद पर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नर्मदा डैम पहुंच गए हैं. पीएम ने इस दौरान बांध के पास ‘जंगल सफारी’ का जायजा लिया.