नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र: वायुसेना के लापता एएन-32 विमान का कुछ हिस्सा मिल गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अरुणाचल प्रदेश के लिपो के उत्तर में विमान का सुराग पाया गया है। विमान के बाकी हिस्सों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। आपको बताते जाए कि यह विमान 3 जून असम के जोरहाट से उड़ान भरा था और लापता हो गया था। इस विमान में 8 क्रू मेंबर समेत 13 लोग सवार थे।
भारतीय वायु सेना ने स्थानीय अधिकारियों को बताया कि विमान का मलबा एमआई 17 विमान ने ढूंढ लिया है। एमआई 17 अभी विमान की लोकेशन के ऊपर ही है। यह स्थान सियांग जिले के पयूम में स्थित बताई गई है। वायुसेना अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि जो मलबा मिला है वह क्या लापता एएन-32 ट्रांसपोर्ट विमान का ही है।
Please Leave a News Review