जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए जबकि चार सुरक्षा कर्मी घायल। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया । उसके पास से एक एके राइफल भी बरामद हुयी है।
अधिकारियों ने बताया कि कम से कम दो आतंकवादियों ने अनंतनाग के व्यस्त केपी रोड पर सीआरपीएफ के गश्ती दल पर स्वचालित राइफलों से गोलीबारी की और हथगोले फेंके। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी
हमले में पांच जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला थाने के एसएचओ अरशद अहमद भी हमले में घायल
उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है।जिस इलाके में हमला हुआ है वहां सीआरपीएफ की 116वीं बटालियन की ब्रावो कंपनी और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम को पिकेट ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
जानें कब-कब हुए घाटी में बड़े आतंकी हमले:
14 फरवरी 2019 – अवंतिपोरा में सीआरपीएफ काफिले पर हमला, 40 जवान शहीद
10-11 फरवरी 2018 – सुंजवां सेना कैंप आतंकी पर हमला, छह जवान शहीद
26 अगस्त 2017 – पुलवामा पुलिस लाइन में आतंकी हमला, आठ जवान शहीद
27 अप्रैल 2017 – पंजगाम में सेना के कैंप पर हमला, तीन जवान शहीद
17 अगस्त 2016 – श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर सेना के काफिले पर हमला किया, आठ शहीद
25 जून 2016 – श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर सीआरपीएफ काफिले पर हमला, आठ जवान शहीद
29 नवम्बर 2016 – नगरोटा में आर्मी कैंप पर हमला, सात जवान शहीद
18 सितम्बर 2016 – उरी में सेना कैम्प पर हमला, 19 जवान शहीद
2 जनवरी 2016 – पठानकोट एयर बेस पर हमला, सात जवान शहीद
Source for Story: https://www.livehindustan.com/national/story-militants-attacked-police-team-in-jammu-and-kashmir-anantnag-2571963.html