पलवल/ 5 अप्रैल 2024 को हरियाणा मास्टर वर्ग संगठन 1725 की एक बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल में आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला के प्रधान नवल किशोर बघेल ने की सिस्ट मंडल खंड शिक्षा अधिकारी पलवल से मास्टर्स की मांगों के लिए एक मीटिंग की गई जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई नंबर एक सैलरी का बजट तुरंत डलवाने की मांग रखी तथा खंड शिक्षा अधिकारी ने डीलिंग को बुलाकर के तुरंत सैलरी का बजट डालने को कहा और आज डल जाना चाहिए इसके बाद एल टीसी सभी अध्यापकों को समय पर मिले ऐसी मांग उनके सामने रखी उन्होंने इसका स्थाई समाधान निकलने को कहा मिडिल स्कूलों में कंप्यूटर के लिए मांग रखी गई और खंड शिक्षा अधिकारी पलवल ने डिमांड देने के लिए कहा ताकि विभाग से आपकी मांग रखी जा सके कैशलेस कार्ड के बारे में भी चर्चा हुई और जल्दी ही उसकी टेक्निकल कमी को दूर किया जाएगा बूथ लेवल ऑफिसर की ड्यूटी से छुटकारा दिलाने की मांग रखी उसमें भी खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी सहमति दी स्वतंत्र मिडिल स्कूलों में चौकीदार की व्यवस्था करवाई जाए श्री बाबूराम सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सरला देवी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रताप सिंह अंकेक्षक अशोक कुमार प्रेस सचिव रतन सिंह चौहान जनरल सेक्रेटरी श्री हर प्रसाद और राज्य कार्यकारिणी में रवि दत्त जोशी और सभी अध्यापकों ने अपनी अपनी बात रखी ।
हरियाणा मास्टर वर्ग संगठन 1725 की एक बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल में आयोजन
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a comment
Leave a comment