Palwal (अतुल्य लोकतंत्र)मुकेश बघेल/आज दिनांक 17.03.2023 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की गांव टिकरी ब्राह्मण से औरंगाबाद वाले रास्ते में मै. योगीराज भट्टा बिना संबंधित विभाग की अनुमति लिए चल रहा है। यदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों वक साथ औचक निरीक्षण किया जाए गो भट्टा में बिना अनुमति के ही ईंटे पकाई जाती मिलेंगी।
इस सूचना के आधार पर सतबीर सिंह उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा रणदीप सिंधु एसडीओ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पलवल, कुमारी निर्मला शर्मा खनन निरीक्षक खनन विभाग फरीदाबाद व दिनेश कुमार उप निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पलवल के साथ संयुक्त रूप से मै. योगीराज ईट भट्टा गांव औरंगाबाद का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ईट भट्टा में ईट पकाने के लिए आग दी हुई थी व चिमनी से दुआ निकल रहा था। मौका पर ओम प्रकाश पुत्र पातीराम निवासी छाता UP हाजिर मिला जिसने बतलाया कि वह इस भट्टा पर मुंशी का काम करता है, इस भट्टा के संचालक का नाम योगेश कुमार पुत्र किशन सिंह निवासी गांव कलसाडा है जिसे द्वारा मैं. योगीराज भट्टा कंपनी औरंगाबाद के नाम से इसे चलाया जा रहा है। मुंशी ओमप्रकाश ने बताया कि यह भट्टा जनवरी 2023 से चल रहा है जिसने अब तक करीब 14 लाख कच्ची ईंट तैयार हो चुकी है जिनमें से करीब 9 लाख ईटों को ग्रेड में लगाकर पकाने के लिए आग दी हुई थी व मजदूर ईट पकाने का कार्य कर रहे थे।
इस भट्टा के संबंध में खनन निरीक्षक द्वारा बताया गया कि भट्टा संचालक द्वारा मिट्टी उठान की कोई अनुमति नही ली गई है जबकि करीब 5000 MT मिट्टी का उठान किया हुआ है। जिस सम्बध में विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
रणदीप संधू एसडीओ ने बताया कि विभाग द्वारा भट्टा संचालक को भट्टा लगाने की अनुमति दी गई है लेकिन भट्ठा चलाने के लिए CTU नहीं दिया गया है जिस कारण वर्ष 2021 में इस भट्टा को सील कर दिया गया था लेकिन मौका पर सील तोड़कर भट्टा चलता पाया गया है व मौके पर ग्रेड में आग दी हुई है, जिस सम्बध में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए भट्टा के इंजन आईडी फैन को पुनः सील कर दिया गया है व विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस भट्टा संचालक द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग से 31.03.2021 तक का लाइसेंस लिया हुआ था उसके बाद विभाग से नियमानुसार लाइसेंस रिन्यू ना करके तथा सम्बंधित विभागों से बिना अनुमति लिए अवैध रूप से भट्टा चलाना पाया गया है। जिस संबंध में संचालक योगेश कुमार के विरुद्ध अभियोग अंकित कराया जा रहा है।
Leave a Review