जिला की आठ ग्राम पंचायतों में चलाया रूरल सेक्टर के लिए कॉमन एरिया लाइटनिंग कैंपेन : एडीसी डा. आनंद शर्मा

Deepak Sharma

जिला की आठ ग्राम पंचायतों में चलाया रूरल सेक्टर के लिए कॉमन एरिया लाइटनिंग कैंपेन : एडीसी डा. आनंद शर्मा

Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र ) मुकेश बघेल/ अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा ने जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में कॉमन एरिया लाइटनिंग कैंपेन फॉर रूरल सेक्टर के तहत शुक्रवार को जिला की आठ ग्राम पंचायतों को एल.ई.डी बल्ब वितरित किए। यह बल्ब जिला की आठ ग्राम पंचायतों क्रमश: खाम्बी, हसनपुर, बंचारी, छज्जूनगर, पृथला, मंडकोला, बडौली व सोलडा के सरपंचो तथा संबंधित ग्राम सचिवों को डीडीपीओ कार्यालय के स्टॉफ की मौजूदगी में वितरित किए गए। इन एल.ई.डी बल्ब को देने का मुख्य उद्देश्य स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, धार्मिक स्थल, पार्क, मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद, सामुदायिक भवन, सीएचसी, पीएचसी, पंचायत घर, आंगनवाडी सेंटर, गऊशाला, सार्वजानिक पार्क, मार्ग जैसे सार्वजानिक स्थानों पर लगे पारंपरिक प्रकाश बल्ब को बदलकर उनके स्थान पर एल.ई.डी बल्ब को लगाना है, ताकि उर्जा संरक्षण किया जा सके।

एडीसी डा. आनंद शर्मा ने ग्राम पंचायतों को हिदायत दी कि जिन पारंपरिक प्रकाश बल्बों को बदला जा रहा है, उन्हें नवीकरणीय उर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी, संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव व ग्राम सरपंच के समक्ष नष्ट किया जाए। इस दौरान विभाग के परियोजना अधिकारी वरेंदर सिंह, डीडीपीओ कार्यालय से सुरेन्द्र, ग्राम पंचायतो से सरपंच व ग्राम सचिव मौजूद रहे।

Leave a Comment