पलवल ( अतुल्य लोकतंत्र ): मुकेश बघेल/ हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने रेवाडी में आयोजित बुनियाद सुपर 100 ओरियंटेशन कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल तथा जिला विज्ञान विशेषज्ञ राजेश कुमार और जिला गणित विशेषज्ञ सुखराम को पलवल जिला से सुपर 100 में चयनित बच्चों के चयन के उपलक्ष में सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि गत दिवस हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा रेवाडी में बुनियाद सुपर 100 ओरियंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, जिला गणित विशेषज्ञ, सुपर 100 में चयनित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। सुपर 100 कार्यक्रम का आयोजन रेवाड़ी की जिला टीम ने किया।
इस अवसर पर मिशन बुनियाद के फाउंडर नवीन मिश्रा, निदेशक प्रदीप व उनकी टीम मौजूद रही। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल गुर्जर ने उपस्थित सभी जिलों से चयनित विद्यार्थियों को सुपर 100 में चयनित होने पर शुभकामनाएं दी और सभी जिला शिक्षा अधिकारियो, विज्ञान विशेषज्ञों एवं जिला गणित विशेषज्ञों का आभार प्रकट किया कि उनके मार्गदर्शन में बच्चे सरकारी स्कूलों से पढक़र बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने उपस्थित सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रोत्साहित किया कि वह सरकारी स्कूलों के सभी प्रतिभावान बच्चों को वह सभी सुविधाएं और सभी योजनाओं से अवगत कराएं, जिनसे उनका आगे का जीवन उज्जवल बन सके। मिशन बुनियाद के फाउंडर नवीन मिश्रा ने सभी बच्चों को अधिक मेहनत का अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया और सभी अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।