Chandigarh/Atulya Loktantra : हरियाणा सरकार पूरी तरह से चुनावी मुड़ में है। इन दिनों हरियाणा पूरी तरह से भगवा हो चुका है। कई जिलों में कांग्रेस का कोई अता-पता ही नहीं है। सितम्बर के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनावों की घोषणा हो सकती है और लगभग 20 दिन के अंदर आचार संहिता लग सकती है। आने वाले तीन हफ़्तों में प्रदेश में तबादलों की झड़ी लग सकती है। जो अधिकारी तीन साल से ज्यादा समय से किसी जिले में हैं उन्हें किसी और जिले में भेजा जाएगा। सीएम मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं और इस दौरान भी अधिकारियों के तबादले जारी हैं। हाल में कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था।
प्रदेश में इस बार अब तक जो दिखाई दे रहा है उसके मुताबिक़ माहौल पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में है। कांग्रेस का हाल दिन प्रतिदिन बेहाल होता जा रहा है। एक समय में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा काफी मजबूत थे लेकिन इन 15 दिनों में जो कुछ हुआ उससे कांग्रेस का ग्राफ और गिरा है। अब हुड्डा ने नई कमेटी बनाई है कहा जा रहा है कि उनके हाँथ में अब तक कांग्रेस की कमान नहीं दी गई जिस कारण को कांग्रेस से नाराज हैं और कांग्रेस छोड़ भी सकते हैं ऐसे में कांग्रेस को कमजोर होगी। इसी हफ्ते में पता चल जाएगा क्यू कि हुड्डा की कमेटी क्या एलान करती है।