50 फीसदी वर्तमान भारत में दूध मिलावट : डॉ जगदीश चौधरी

Faridabad/Atulyaloktantra : बालाजी कॉलेज बल्लभगढ़ में आज बालाजी प्रकाशन के बैनर तले “हनु उनचासा ” एवं “श्वेत क्रांति का नया संकट ” पुस्तक का विधिवत विमोचन हुआ। पुस्तकों का विमोचन इंदिरा गांधी कला केंद्र के अध्यक्ष पद्मश्री रामबहादुर राय के हाथों हुआ।

उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत मे बौद्धिक विकास तो हुआ लेकिन इसने मानसिक व शारिरिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया है। मनुष्य ज्ञान को तो अर्जित कर रहा है लेकिन उसके व्यवहार में संकीर्णता दिखाई दे रही है। बालाजी कॉलेज के निदेशक डॉ जगदीश चौधरी ने बताया कि हम बचपन से हनुमान चालीसा पढ़ते रहे, भारतीय जनमानस की श्वासों में हनुमान चालीसा बसता है। परंतु श्याम सुंदर सिंह ने “हनु उनचासा ” लिखकर नई भक्ति परम्परा को गहराई दी है। उन्होंने इन पुस्तकों का विमोचन राम बहादुर राय के हाथों होने को दुर्लभ संयोग करार दिया।

दूसरी पुस्तक “श्वेत क्रांति का नया संकट “पुस्तक का विमोचन भी किया गया ,जिसके विषय मे लेखक कौशल किशोर ने बताया कि वर्तमान समय मे भारत में 50 फीसदी दूध मिलावटी है और यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो 2024 तक लगभग 80 करोड़ भारतीय केंसर जैसी भयंकर बीमारी का शिकार होंगे।

इस अवसर पर जेसी बोस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अरविंद गुप्ता, गांधी शांति प्रतिष्ठान के रमेश शर्मा, साहित्यकार सुभाष गुप्ता, राजेश खुशदिल, समाजसेवी रविन्द्र फौजदार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। हनु उनचासा के गायन व सांस्कृतिक नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video