Faridabad/Atulya Loktantra : दिल्ली के जसोला विहार में आयेजित की गयी 5वीं एनसीआर कराटे प्रतियोगिता में एनसीआर से गाजियाबाद, फरीदाबाद, दिल्ली, नोएडा, गुरूग्रांम के लगभग 2० स्कूलों के 35० छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद के खिलाडियों ने अपना जलवा दिखाते हुए बाजी मारी। जिसमें उन्होंने 14 गोल्ड, 15 सिल्वर व 18 ब्रांज मैडलों पर कब्जा जमाया।
इसके अलावा आन्या सक्सेना ने तालूु में ओपन ट्राफी जीती और जान्या जिंदल ने काटा में ओपन ट्राफी जीती। ये दोनो डीपीएस सैक्टर 81 फरीदाबाद की छात्राएं है और वही डीएवी स्कूल के छात्र कृष्नव भटट ने ओपन ट्राफी में कब्जा जमाया और दिल्ली की अमेठी स्कूल की अम्बर फातिमा व देव श्रीवास्तव ने ओपन ट्राफी जीती। फरीदाबाद की एमडीपीएस स्कूल की कृष्नव
गोल्ड मैडलिस्ट बच्चो को आगामी गोवा में नेशनल कराटे चेम्पियनशिप के लिए चुना गया है। इस अवसर पर बुडोकन के संचालक दिनेश कुमार, गणेश राजपूत, नितिन सिंह राणा ने बच्चो को बधाई दी और आगामी चैम्पियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी।