इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में हुआ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन
फरीदाबाद। सेक्टर 86 स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ0 रवि हांडा ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के महिला प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में डॉ. पारुल खन्ना, सुदेश सेठी, डॉ. मीनू ढेम्बला, डॉ. पुनम, डॉ. गीता, उर्विजा रैना, रितु अग्रवाल, रिम्पल धमिजा, कनिष्का सेतिया, रेखा मित्तल, रश्मिन कौर प्रमुख हैं। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 रवि हांडा ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत में नारी को सदैव से अतिविशिष्ट स्थान प्राप्त है। हमें न सिर्फ एक दिन बल्कि हमेशा यथोचित सम्मान तथा अवसर प्रदान करना चाहिए। नारी सशक्तिकरण से ही समाज का समग्र विकास संभव है।
नारी सशक्तिकरण से ही संभव है समग्र विकास : डॉ. रवि हाण्डा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

